बेंगलुरु में खेले जाएंगे रणजी ट्रॉफ़ी के नॉकआउट मुक़ाबले
बेंगलुरु। बेंगलुरु चार जून से रणजी ट्रॉफ़ी के नॉकआउट मुक़ाबलों की मेज़बानी करेगा। टूर्नामेंट का फ़ाइनल 20 से 24 जून तक खेला जाएगा। यह सभी मुक़ाबले बायो-बबल में खेले जाएंगे।
यह पता चला है कि चरंटीन की ज़रूरत नहीं होगी लेकिन सभी खिलाडिय़ों को निगेटिव आरटीपीसीआर टेस्ट के साथ पहुंचना होगा। 41 बार की रणजी ट्रॉफ़ी चैंपियन मुंबई का सामना चर्टर फ़ाइनल में उत्तराखंड से होगा, जबकि कर्नाटक के सामने उत्तर प्रदेश होगा। बंगाल का सामना झारखंड से जबकि पंजाब का सामना मध्य प्रदेश से होगा। तीन दिन के आराम के बाद 12 से 16 जून के बीच सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले खेले जाएंगे।
आईपीएल 2022 के शुरू होने से पहले टूर्नामेंट का लीग दौर और एक प्री चर्टर फ़ाइनल मैच आयोजित किया जा चुका है। महामारी की वजह से रणजी ट्रॉफ़ी का 2020-21 सीजऩ आयोजित नहीं किया जा सका था।
रणजी नॉकआउट कार्यक्रम
4-8 जून, पहला चर्टर फ़ाइनल : बंगाल बनाम झारखंड
4-8 जून, दूसरा चर्टर फ़ाइनल : मुंबई बनाम उत्तराखंड
4-8 जून, तीसरा चर्टर फ़ाइनल : कर्नाटक बनाम उत्तर प्रदेश
4-8 जून, चौथा चर्टर फ़ाइनल : पंजाब बनाम मध्य प्रदेश
12-16 जून, पहला सेमीफ़ाइनल : चर्टर फ़ाइनल 1 बनाम चर्टर फ़ाइनल 4 का विजेता
12-16 जून, दूसरा सेमीफ़ाइनल : चर्टर फ़ाइनल 2 बनाम चर्टर फ़ाइनल 3 का विजेता
20-24 जून : फ़ाइनल