रायबरेली राजकीय इन्टर कालेल डीह मे विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया
रायबरेली से उमेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट: रायबरेली जिले के विकास खण्ड डीह क्षेत्र के राजकीय इन्टर कालेज मे आज विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमे विद्यालय के विभिन्न छात्र छात्राओ ने भाग लिया विज्ञान प्रदर्शनी मे ज्यादा तर प्रदूषण मुक्ति पर आधारित चित्र एवं यन्त्र बच्चो ने दिखाया सॉन्ग शुक्ला फार्म और अंकिता अग्रहरि अतुल कुमार अर्पिता सिंह इस नेहा भारती मुस्कान गुरुप्रसाद सोमिया मिश्रा आज छात्रों ने प्रतिभाग किया जिसका निरीक्षण विद्यालय के प्रधानाचार्य केशव कुमार एवं पूर्व प्रधानाचार्य विनोद कुमार रमेश सोनकर परीक्षा प्रभारी अभिभावक संघ अध्यक्ष संत भगत सिंह मुकुट मिश्रा राम शरण मिश्र अरुण कुमार अवस्थी बल्लभ भाई मिश्र आदि ने निरीक्षण किया और बच्चो की कलाये देखकर सराहना की एवं बच्चों का मनोबल बढाया.
प्रधानाचार्य केशव कुमार ने कहा कि बच्चो को अपना मनोबल कम नही करना चाहिए परिश्रम करते रहना चाहिए तभी सफता मिलती है. साथ ही निर्धन एवं गरीब बच्चों को निशुल्क विज्ञान की पुस्तकों का वितरण किया और बच्चों एवं अभिवावकों से अनुरोध किया कि जिन के पास पुरानी पुस्तक है और बच्चे क्लास से पढाई करके निकल चुके है वे विद्यालय मे पुस्तक जमा कर दे ताकि गरीब बच्चों को पुस्तक देकर अपनी पढाई कर सके गरीब बच्चे पुस्तकें न खरीद पाने की वजह से पढाई नही कर पाते.
इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक मनीष तिवारी अमित सिंह सर्वेश कुमार राहुल त्रिवेदी मोदनवाल लक्ष्मी कांत मिश्रा शालिनी ज्योति राजेश सिंह चंद्रेश तिवारी सुरेश मिश्रा रामसमुझ आदि लोग उपस्थित रहे .