उत्तराखंड

ऋषिकेश: सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत होगा कूड़े का निस्तारण: महापौर अनिता ममगाई

ऋषिकेश से महेश पंवार की रिपोर्ट: ऋषिकेश में स्वच्छता को लेकर नगर निगम द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, वर्ष 2021 के स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आने के लिए हर मुमकिन कोशिश निगम प्रशासन द्वारा की जा रही। इसी कड़ी में रविवार को वार्ड संख्या 12 के प्रगति विहार क्षेत्र में नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने क्षेत्रवासियों को कंपोस्ट पिट का वितरण किया। शहर में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट स्वच्छता अभियान के तहत विशेष प्रयास निगम प्रशासन ने शुरू कर दिए हैं। इसके तहत जहां शहर में एकत्र किए कूड़े को सेग्रिगेट किया जा रहा है, वहीं गीले कूड़े से कंपोस्ट खाद तैयार करने के लिए पिट्स तैयार की गई हैं।
रविवार को क्षेत्रीय पार्षद राकेश सिंह मियां की मोजूदगी मे प्रगति विहार क्षेत्र में कंपोस्ट पिट अभियान का शुभारंभ महापौर द्वारा किया गया। महापौर अनिता ममगाई ने जानकारी देते बताया कि शहर के तमाम 40 वार्डो में इस तरह का अभियान शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया शहर में डोर-टू-डोर कूड़ा उठाया जा रहा है।
लोगों से स्वच्छता अभियान में सहयोग की अपील करते हुए उन्होंने कहा शहर आपका है ,और इसे स्वच्छ और सुंदर बनाने की जिम्मेदारी भी प्रत्येक नागरिक की है।
उन्होंने कहा कि सामूहिक सहयोग से ही स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर निगम अव्वल आ पायेगा। नगर निगम की ओर से स्वच्छता को लेकर विशेष जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है, इसके तहत समाजसेवी संगठनों के साथ मिलकर लोगों के पास डोर-टू-डोर पहुंचकर कर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट संबंधी जानकारी दी जा रही है। उन्हें घरों में ही सूखे और गीले कूड़े को अलग-अलग करने संबंधी और गीले कूड़े से कंपोस्ट खाद तैयार करने संबंधी भी जागरूक किया जा रहा है।
इस दौरान स्थानीय पार्षद राकेश मिया,देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी, आर पी नवानी, धन सिंह, हिम्मत सिंह, जगदीश, शेर सिंह रावत, राजेश, टीकाराम, दीपक रावत, एसएस रावत, नरेंद्र बिष्ट, जबर सिंह , विक्की , अभिषेक, श्रीमती दीपा, रश्मि राठौर, अर्चना कैनतुरा, निशा अग्रवाल, स्वेता बडोनी, सोनी धीमान, सीमा वदानी, रामा कबचूड़ी, बंदना गोस्वामी, प्राची भंडारी, सुधा उनियाल,सफाई निरीक्षक धीरेंद्र सेमवाल,अभिषेक मल्होत्रा,सचिन रावत, प्रशांत कुकरेती आदि प्रमुख रूप से मोजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *