Skip to content
नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रविवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की. सूत्रों की मानें तो गांगुली आज दिल्ली जाएंगे, जहां वह गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. ऐसे में उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं.
हालांकि, सौरव गांगुली ने पूर्वानुमान लगाने से मना किया है, लेकिन रविवार को राज्यपाल से उनकी उनकी मुलाकाता के बाद ऐसा माना जा रहा है कि पूर्व भारतीय कप्तान राजनीति में एंट्री कर सकते हैं.
इससे पूर्व भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की थी. राजभवन के सूत्रों ने बताया कि यह शिष्टाचार भेंट थी और इसका राजनीति से कोई लेना देना नहीं है.
अब इस ओर सौरव गांगुली की संभावित चाल बंगाल की राजनीति के लिए एक नया हॉट केक है. ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि क्या सौरव 2021 विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं? अमित शाह और सौरव गांगुली की मुलाकात को लेकर यह नए कयास लगाए जा रहे हैं.