Skip to content
श्रीनगर गढ़वाल से भगवान सिंह की रिपोर्ट: श्रीनगर में आज अलकनन्दा के किनारे अचानक पानी बढ़ने से अलकेश्वर घाट पर जलती हुई चिताएं नदी में बह गई। दरअसल जीवीके अलकनन्दा जल विद्युत परियोजना से अचानक पानी छो़ड़े जाने से जलस्तर बढ़ गया जिससे नदी किनारे जल रही दो चिताएं बह गई। जलस्तर अचानक बढ़ने से लोगों में आक्रोश है और लोगों का कहना है कि बांध से बिना किसी सायरन के पानी छोड़ा गया।