उत्तराखंड

सितारगंज: सड़क हादसों को लेकर कल होगी सर्वदलीय बैठक

सितारगंज उधमसिंहनगर से चरन सिंह की रिपोर्ट: सितारगंज के बरुआबाग सिडकुल क्षेत्र में कल पिता पुत्र की सड़क हादसे में हुई मौत को लेकर क्षेत्रीय ग्रामीणों ने सिडकुल सिसौना में आज रोड़ जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।ग्रामीणों का कहना था कि सितारगंज के सिडकुल क्षेत्र में 5 स्टोन क्रेशर है।जिसके चलते रोड़ पर भारी खनन वाहन चलते है।ओर रोड़ हादसे होना आम बात हो गया है।जिसके चलते ग्रामीणों ने कई बार शासन प्रशासन से भी मांग की है कि सिडकुल रोड़ के गड्ढे भरे जाए और कोई दूसरा वैकल्पिक रोड़ बनाया जाए।जिससे स्टोन क्रेशरों से भरकर चलने वाले भारी वाहन निकल सके।

सड़क हादसों में कमी आ सके।इसको लेकर क्षेत्र के ग्राम प्रधान कुलदीप सिंह कम्बोज के नेतृत्व में क्षेत्र के ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी सितारगंज, तहसीलदार सितारगंज, कोतवाल सितारगंज, पीडब्लूडी विभाग ,सिडकुल एसोसिएशन तथा स्टोन क्रेशर मालिको को नोटिस देकर कल मंगलवार को एक सार्वजनिक बैठक बुलायी है।जिसमे सिडकुल क्षेत्र में हो रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा।

इधर कोतवाल सलाहउद्दीन खान ने बताया कि सिडकुल क्षेत्र में कल पिता पुत्र की एक सड़क हादसे मे इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी थी। जिनका पोस्टमार्टम के बाद परिजनों द्वारा संस्कार कर दिया गया है।जिसमे मुकदमा पंजीकृत भी कर दिया गया है। जिसमे आज कुछ क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा रोड़ पर जाम लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

अभी कुछ क्षेत्र के सीनियर लोग आए थे इनको कहा गया है कि इनको समझाकर रोड़ से हटाए जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो और बाकी जो भी आपकी जायज मांगे है उसके लिए आप स्वतंत्र है।उसके लिए आप लोग बैठक बुला सकते है।इस मौके पर भाजपा नेत्री जाया जोशी,मोहन जोशी,रवि सक्सेना,नरेश कुमार,हेमचंद भट्ट,सतनाम,मुकेश,हैप्पी, जम्मन सिंह,रेशम सिंह आदि ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *