Skip to content
हल्द्वानी से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: नैनीताल जिले की नवनियुक्त एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने आज हल्द्वानी पहुंचकर यातायात जागरूकता रैली का शुभारंभ किया साथ ही मीडिया से मुखातिब होते हुए अपनी प्राथमिकताएं गिनाई। एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने बताया कि कानून व्यवस्था बहाल करना और साइबर क्राइम पर रोक लगाना.
इसके अलावा नशे पर अंकुश लगाने के लिए व्यापक अभियान चलाना विशेष रूप से उनकी प्राथमिकता में होगा, इसके अलावा महिला एसएसपी होने के नाते महिलाओं की सुरक्षा के लिए भी उनके द्वारा विशेष कार्य किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने बताया की बीट पुलिसिंग को सुदृढ़ करते हुए पुरानी लंबित पड़ी विवेचनाओं को भी वर्कआउट करने का प्रयास करेंगे।
गौरतलब है कि 2012 बैच की आईपीएस प्रीति प्रियदर्शनी नैनीताल जिले की तीसरी महिला एसएसपी है, जिनके सामने अपराध नियंत्रण और साइबर क्राइम और यातायात रोक की व्यवस्था करना बड़ी चुनौती होगी इसके अलावा पिछले सालों में क्षेत्र में हुए जघन्य हत्याकांड के खुलासे करना भी नए पुलिस कप्तान के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। हालांकि एसएसपी प्रीति प्रदर्शनी ने कहा है कि वह पुराने केसों को वर्कआउट करने का हर संभव प्रयास करेंगी।