Skip to content
ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून: प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त है. वहीं लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. प्रदेश में शीतलहर के बीच कोहरे का कहर भी जारी है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के कुछ जनपदों में अगले कुछ दिनों तक कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकता है.
गौरतलब है कि पर्वतीय अंचलों में बीते दिनों बारिश और बर्फबारी से ठंड में खासा इजाफा हुआ है. ठंड से बचने के लिए घरों से निकलने से कतरा रहे हैं. वहीं देहरादून के भी मैदानी इलाकों में भी आज सुबह हल्का कोहरा देखा जा सकता है.
वहीं दिन बढ़ने के साथ ही आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही गुनगुनी धूप खिलने के आसार हैं. आज राजधानी देहरादून का अधिकतम तापमान 21.3 डिग्री सेल्सियस रहेगा तो वहीं न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस रहेगा.