Skip to content
ब्यूरो रिपोर्ट टिहरी: जिला मुख्यालय में आशीर्वाद योजना के तहत सेवायोजन कार्यालय की ओर से रोजगार मेले का आयोजन किया गया. मेले में कई विकासखंडों से बेरोजगार युवक पहुंचे हैं, लेकिन सेवायोजन कार्यालय की अव्यवस्थाओं के कारण बेरोजगार लोगों को कई घंटे से बहुउद्देश्यीय हॉल के बाहर भटकना पड़ा रहा है.
यहां तक की सेवायोजन कार्यालय की ओर से मेले से संबंधित कोई भी बैनर प्रचार प्रसार बहुद्देश्यीय हाल के आसपास नहीं लगाया गया है, जिस कारण बाहर से आए हुए बेरोजगार युवकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
मेले में आए लोगों ने सेवायोजन कार्यालय पर लापरवाही का आरोप लगाया. लोगों ने कहा कि कई घंटे खड़े रहने के बावजूद भी वे संबंधित विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से नहीं मिल पाए.