मनोरंजन

शुरू हुई धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म ‘योद्धा’ की शूटिंग, सिद्धार्थ ने दी फैंस को जानकारी

हाल ही में फिल्म मेकर करण जौहर ने हैंडसम हंक सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपकमिंग प्रोजेक्ट योद्धा का एक पोस्टर के जरिए ऐलान किया था। एंग्री लुक में सिद्धार्थ का अवतार फैंस को काफी रास आया और सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस फिल्म को लेकर अपनी उत्सुकता जताई। ऐसे में अब सिद्धार्थ के फैंस लिए गुड न्यूज आ गई है क्योंकि ये फिल्म अब शुरू हो चुकी है जिसकी जानकारी खुद सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

शेरशाह फिल्म में अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से क्रिटिक्स और फैंस के उम्मीदों पर खरे उतरे सिद्धार्थ मल्होत्रा एक बार फिर एक्शन फिल्म से बड़े पर्दे पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं। सिद्धार्थ फिल्म योद्धा की शूटिंग शुरू कर दी है। जिसकी जानकारी उन्होंने फिल्म की मुहूर्त पूजा की तस्वीरें शेयर करके दी हैं। इन तस्वीरों में क्लैप बोर्ड और भगवान की मूर्ति दिख रही है।

जिससे साफ है कि भगवान के आशीर्वाद से एक्टर फिर से फैंस के दिलों पर राज करने को तैयार हैं। वहीं दूसरी पिक्चर में सिद्धार्थ बैक पोजीशन में फ्रेम में हैं। इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए सिद्धार्थ ने कैप्शन में लिखा है ‘ योद्धा की शूटिंग शुरू’। धर्मा प्रोडक्शंस की पहली एक्शन ड्रामा फिल्म का निर्देशन सागर आम्ब्रे और पुष्कर ओझा द्वारा किया जा रहा है। इस फिल्म को 11 नवंबर 2022 में रिलीज किया जाएगा। कहा जा रहा है इस फिल्म में बतौर लीडिंग लेडी दिशा पाटनी नजर आ सकती हैं।

जहां अब इस फिल्म के लीड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं लेकिन आपको बता दें ये फिल्म उनसे पहले शाहिद कपूर को ऑफर की गई थी। हालांकि धर्मा के साथ कुछ मतभेद होने के चलते शाहिद ने इस फिल्म को माना कर दिया था। जिसके बाद करण ने अपने फेवरेट स्टूडेंट सिद्धार्थ को ये फिल्म दे दी। जिसे लेकर सिद्धार्थ काफी खुश और एक्साइटेड हैं। उम्मीद है ये फिल्म भी दर्शकों को काफी पसंद आएगी।

सिद्धार्थ का वर्क फ्रंट
शेरशाह के बाद सिद्धार्थ के बकेट लिस्ट में कई फिल्में शामिल हुई हैं। जिनमें योद्धा के अलावा वो जल्द ही शांतनु बागची की फिल्म मिशन मजनू में नजर आने वाले हैं। इस पीरियड फिल्म में पाकिस्तान पर किए भारत के सबसे साहसी मिशन की कहानी को दिखाया जाएगा।इसके अलावा वो अजय देवगन के साथ फिल्म ‘डे’ में उनके साथ अहम किरदार में नजर आने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *