…..तो प्रीतम सिंह ही होंगे नेता प्रतिपक्ष! आधिकारिक ऐलान होना बाकी, जानिए बैठक में क्या बोले विधायक
देहरादून। उत्तराखंड राज्य के पंचम विधानसभा का पहला सत्र 29 मार्च को आहूत हो रहा है। जिस के दृष्टिगत जहां एक और कार्य मंत्रणा की समिति में कल का एजेंडा तय कर लिया गया है। उससे पहले ही कांग्रेस भवन में हुए कांग्रेस विधायक मंडल दल की बैठक में नेता प्रतिपक्ष के नाम को लेकर गहन मंथन किया। मिली जानकारी के अनुसार चकराता से विधायक प्रीतम सिंह के नाम पर विधायकों ने सहमति जता दी है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
दरअसल, सदन की कार्यवाही के दौरान विपक्षी दल के नेता का होना अनिवार्य होता है क्योंकि सदन के भीतर नेता प्रतिपक्ष की तमाम मुद्दों को उठाने का काम करता है लिहाजा उसे पहले मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस इस कवायद में जुटा हुआ है कि नेता प्रतिपक्ष कौन होगा, लिहाजा आज हुए इस बैठक में सर्वसम्मति से प्रीतम सिंह को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर सहमति बन गई है। लेकिन अभी तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। संभावना है कि आज शाम तक नेता प्रतिपक्ष के लिए प्रीतम सिंह के नाम पर मुहर लग जाएगी।