कार से भिड़ंत में ई-रिक्शा सवार तीन घायल
ऋषिकेश। ऋषिकेश-हरिद्वार हाईवे पर काले की ढाल क्षेत्र में ई-रिक्शा की कार से भिड़ंत हो गई। हादसे में ई-रिक्शा में सवार तीन सवारियां घायल हो गईं। सभी को ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। यहां से एक महिला की गंभीर हालत देख उसे एम्स रेफर कर दिया। कोतवाली पुलिस के मुताबिक बुधवार सुबह एक ई-रिक्शा मनसा देवी तिराहा से सवारियां लेकर ऋषिकेश आ रहा था। इसी बीच हाईवे पर काले की ढाल में सामने से आ रही एक कार से रिक्शा की टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही ई-रिक्शा सडक़ पर पलट गया, इससे रिक्शा में सवार कैलाशा देवी (30) पत्नी राकेश तिवारी, उनका 11 वर्षीय पुत्र अभिषेक तिवारी निवासी मनासा देवी और मुन्नी देवी (45) पत्नी जगदीश निवासी गीतानगर, आईडीपीएल घायल हो गए। सूचना पर 108 आपातकालीन एंबुलेंस सेवा ने घायलों को ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। एंबुलेंस ईएमटी अनुज कुमार ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद कैलाशा देवी की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। पुलिस ने बताया कि कार में सवार लोग सुरक्षित हैं। ई-रिक्शा चालक भी सही सलामत है।