उत्तराखंड

उत्तराखंड में आईएफएस अफसरों के संक्रमित मिलने के बाद एफआरआई में पर्यटकों का प्रवेश बंद, पढ़िए पूरी अपडेट

देहरादून। देहरादून में इंदिरा गांधी नेशनल फॉरेस्ट अकेडमी में मिड टर्म प्रशिक्षण के लिए बुलाए गए यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों के 11 अधिकारी कोरोना संक्रमित मिले हैं। आईएफएस अफसरों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अब अग्रिम आदेशों तक देहरादून स्थित वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) में पर्यटकों का प्रवेश बंद कर दिया गया है। देहरादून में इंदिरा गांधी नेशनल फॉरेस्ट अकेडमी में मिड टर्म प्रशिक्षण के लिए बुलाए गए यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों के 11 अधिकारी कोरोना संक्रमित मिले हैं। आईएफएस अधिकारियों को अकेडमी में ही क्वारंटीन कर दिया गया है।

काफी समय बाद देहरादून में फिर दो क्षेत्र माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं। जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि इंदिरा गांधी नेशनल एकेडमी ओल्ड हॉस्टल एफआरआई और जी-2, बी-19 तिब्बतन कॉलोनी सहस्त्रधारा रोड कुल्हाल में कोरोना संक्रमित मिलेने पर कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। वहीं अब स्वास्थ्य विभाग और ज्यादा अर्लट हो गया है। विभाग अब कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने पर ज्यादा जोर देगा। प्रदेश में 24 घंटे में आठ नए संक्रमित मिले, 31 हुए स्वस्थ प्रदेश में बीते 24 घंटे में आठ नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि 31 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। फिलहाल 157 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 344156 पहुंच चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गुरुवार को 6928 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि चार जिलों में आठ लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। देहरादून जिले में पांच, अल्मोड़ा, हरिद्वार व ऊधमसिंह नगर जिले में एक-एक संक्रमित मिला है। जबकि किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है।

31 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है। इन्हें मिलाकर 330432 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश की रिकवरी दर 96.01 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.12 प्रतिशत दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *