उत्तराखंड

UKSSSC Recruitment: आरओ, एआरओ और अन्य के लिए 541 वैकेंसी, नोटिफिकेशन जारी– News18 Hindi

[ad_1]

नई दिल्ली. उत्तराखंड में रिव्यू ऑफिसर (RO) और असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर (ARO) सहित विभिन्न पदों पर वैकेंसी है. इन पदों को भरने के लिए राज्य के अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानी उत्तराखंड एसएसएससी (UKSSSC) ने नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार उत्तराखंड एसएसएससी की वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस प्रक्रिया के जरिए कुल 541 पद भरे जाने हैं.

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन की शुरुआत – 10 फरवरी 2021

आवेदन की अंतिम तिथि – 26 मार्च 2021

परीक्षा फीस जमा करने की अंतिम तिथि – 28 मार्च

लिखित परीक्षा का अनुमानित समय – जुलाई 2021

पदों का विवरण

कुल पदों की संख्या- 541

असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर(अकाउंट)- 01 पद

अकाउंटेंट (पेय जल विभाग)- 08

अकाउंटेंट (महिला कल्याण)- 08

असिस्टेंट अकाउंटेंट- 469

कैशियर कम असिस्टेंट अकाउंटेंट – 01

ऑडिटर – 57

ऑफिस असिस्टेंट (ग्रेड-3) – 04

वेतनमान

असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर – 44900-142400 (पे लेवल-07)
अकाउंटेंट- 35400-112400 (पे लेवल-06)
असिस्टेंट अकाउंटेंट- 29200-92300 (पे लेवल-05)
कैशियर कम असिस्टेंट अकाउंटेंट- 25500-81100 (पे लेवल-04)
ऑडिटर- 29200-92300 (पे लेवल-05)
ऑफिस असिस्टेंट (ग्रेड-3) – 25500-81100 (पे लेवल-04)

आवश्यक न्यूनतम योग्यता

असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर(अकाउंट)- बीकॉम या इसके सकमकक्ष.

अकाउंटेंट (पेय जल विभाग)- किसी भी विषय में ग्रेजुएट.

अकाउंटेंट (महिला कल्याण)- डीटीआई या कॉमर्स में ग्रेजुएशन.

असिस्टेंट अकाउंटेंट- किसी भी विषय में ग्रेजुएट.

कैशियर कम असिस्टेंट अकाउंटेंट- बीकॉम या इसके समकक्ष डिग्री.

ऑडिटर- अकाउंटिंग में पीजी डिप्लोमा या कॉमर्स में ग्रेजुएट, टाइपिंग में दक्ष.

ऑफिस असिस्टेंट (ग्रेड-3)- कॉमर्स में ग्रेजुएट और टाइपिंग में दक्ष.

आयु सीमा

ऑफिस असिस्टेंट (ग्रेड-3) को छोड़कर असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर, अकाउंटेंट (पेय जल विभाग), अकाउंटेंट (महिला कल्याण), असिस्टेंट अकाउंटेंट सहित सभी पदों के लिए न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष आयु तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.

ऑफिस असिस्टेंट (ग्रेड-3) के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष तय की गई है.

ये भी पढ़ें-

उत्तराखण्ड बोर्ड ऑफ स्कूल ने जारी किया हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा शेड्यूल

SAIL Recruitment 2021: मेडिकल ऑफिसर के कई पदों पर वैकेंसी, इंटरव्यू के जरिए होगा सेलेक्शन

आवेदन से पहले ओटीआर भरें

उत्तराखंड एसएसएससी ने नोटिफिकेशन में कहा है कि अभ्यर्थियों के लिए आवेदन से पहले ओटीआर यानी वन टाइम रजिस्ट्रेशन जरूरी है. ओटीआर में भरी गई जानकारी या डेटा आवेदन पत्र का हिस्सा बनेगा.

ओटीआर भरने के बाद, एक बार सबमिट बटन पर क्लिक करने पर उसमें दर्ज जानकारी बदली नहीं जाएगी.

गलती होने के कारण डॉक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन के समय एप्लीकेशन रद्द किया जा सकता है. ओटीआर भरने के लिए टोल फ्री नंबर 9520991174, 6399990138/139/140/141 पर संपर्क किया जा सकता है.

उत्तराखंड एसएसएससी का नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *