Skip to content
ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून
‘ही ईज ऑफ डूइंग’ को लेकर सीएम करेंगे बैठक
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ‘ही ईज ऑफ डूइंग’ के संबंध में अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे. बैठक शाम 4 बजे होगी.
एमबीपीजी कॉलेज को सौगात देंगे उच्च शिक्षा मंत्री
उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत कुमाऊं के सबसे ज्यादा छात्र संख्या वाले एमबीपीजी कॉलेज में फ्री 4G नेटवर्क का उद्घाटन करेंगे. 4G नेटवर्क की सुविधा मिलने से छात्रों के साथ-साथ प्रोफेसरों को ऑनलाइन लेक्चर देने में मिलेगी सुविधा.
पिथौरागढ़ नगर पालिका के खिलाफ यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन
पिथौरागढ़ नगरपालिका द्वारा व्यापारियों पर कर लगाए जाने पर यूथ कांग्रेस नगरपालिका के खिलाफ प्रदर्शन करेगी और पुतला फूंकेगी.
टिहरी DM की विकास योजनाओं को लेकर बैठक करेंगी
टिहरी जिलाधिकारी अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं को लेकर बैठक करेंगी.
‘तांडव’ वेब सीरीज को लेकर प्रदर्शन
हरिद्वार में ब्राह्मण सभा द्वारा ‘तांडव’ वेब सीरीज को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा और सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया जाएगा.
श्रीनगर में होगा वैक्सीनेशन
श्रीनगर संयुक्त अस्पताल में आज कोरोना वैक्सीन लगेगी. सुबह 10 बजे से प्रोग्राम शुरू होगा.
वहीं शीतलहर के बीच प्रदेश के मैदानी इलाकों में कोहरा लोगों की परेशानियां बढ़ा सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से आज प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान विशेषकर प्रदेश के मैदानी जनपदों जैसे हरिद्वार और उधम सिंह नगर जनपद के कुछ हिस्सों में सुबह और शाम के वक्त घना कोहरे छाने की संभावना जताई गई है.
वहीं, आसमान मुख्यत: साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. इसके साथ ही प्रदेश में आज मौसम शुष्क रहेगा. वहीं, दिन बढ़ने के साथ ही आंशिक रूप से बादल छाये रहने के साथ ही गुनगुनी धूप खिलने लगेगी. आज प्रदेश में अधिकतम तापमान 22º सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 08º सेल्सियस रहेगा.