Uttarakhand : एलटी सहायक अध्यापक के लिए CTET की अनिवार्यता पर सरकार, UKSSSC को नोटिस
[ad_1]
हाईकोर्ट ने जवाब देने के लिए 15 मार्च तक का समय दिया है.
उत्तराखंड में एलटी ग्रेड सहायक अध्यपक भर्ती परीक्षा के लिए 04 दिसंबर 2020 तक सीटेट परीक्षा पास होने की अनिवार्यता को लेकर हाईकोर्ट ने अब राज्य सरकार और यूकेएसएसएससी को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है.
यह याचिका देहरादून निवासी रविंद्र जुगरान की की ओर से दायर की गई है. याचिका में कहा गया है कि अप्रैल में होने वाली एटी ग्रेड सहायक अध्यापकों की भर्ती परीक्षा के लिए सरकार ने सीटीईटी पास होना अनिवार्य किया है. साथ ही अभ्यर्थियों को चार दिसंबर 2020 तक सीटीईटी परीक्षा पास होने के परिणाम भी जमा करने हैं.
रद्द हो गई थी सीटेट
याचिकाकर्ता का कहना है कि लेकिन जुलाई 2020 में होने वाली सीटेट परीक्षा कोरोना महामारी के चलते रद्द करनी पड़ी थी. इसे जनवरी 2021 में आयोजित किया गया. जिसके चलते बड़ी संख्या में उत्तराखंड के युवा परीक्षा देने से वंचित रह जाएंगे.बता दें कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी सीटेट देने के बाद अभ्यर्थी देश के किसी भी राज्य में पहली से पांचवीं और छठीं से 8वीं तक के शिक्षक बन सकते हैं. यह परीक्षा भी टीईटी की ही तरह है. लेकिन टीईटी का आयोजन राज्य अपने स्तर पर करते हैं.
24 मार्च को होगी टीईटी परीक्षा
इधर, उत्तराखंड में शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी टीईटी 24 मार्च को प्रस्तावित है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 29 जनवरी से 22 फरवरी तक हुई थी. बता दें कि टीईटी परीक्षा दो स्तरों की होती है. पहली एक से 5वीं कक्षा के शिक्षक की पात्रता के लिए और दूसरी 6वीं से 8वीं तक के लिए.
ये भी पढ़ें-
UPPSC PCS 2021 : 11 हजार से अधिक आवेदनों में गलतियां, 17 मार्च तक सुधार का मौका
UP B.Ed. JEE 2021: बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए लगभग 3.5 लाख आवेदन
सभी राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं/ प्रतियोगी परीक्षाओं, उनकी तैयारी और जॉब्स/करियर से जुड़े Job Alert, हर खबर के लिए
फॉलो करें- https://hindi.news18.com/news/career/
[ad_2]
Source link