Skip to content
ब्यूरो रिपोर्ट देहरादूनः भारत में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. गुरुवार को प्रदेश में 154 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 94,324 पहुंच गया है. जबकि 88,948 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अब तक 1596 लोगों की जान जा चुकी है.
प्रदेश में अभी 2510 एक्टिव केस हैं. वहीं, नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 94,324 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के भीतर 3 लोगों की मौत हुई है. वहीं गुरुवार के दिन 187 लोगों ने कोरोना को मात दी है. उत्तराखंड का रिकवरी रेट 94.30% पहुंच गया है.