Uttarakhand Disaster: फिर रुका बचाव कार्य, रास्ते में आई चट्टान, ड्रोन से ऋषिगंगा के जलस्तर की मॉनिटरिंग, देखें VIDEO– News18 Hindi
[ad_1]
बता दें कि ऋषिगंगा नदी के जल स्तर बढ़ने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन को कुछ समय के लिए रोक दिया गया था. एनडीआरएफ का कहना है कि जल स्तर बढ़ इसलिए टीमों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया गया. ऑपरेशन को सीमित टीमों के साथ फिर से शुरू किया गया है. कुछ देर बार बचाव कार्य को फिर से शुरू कर दिया गया था.
रेस्क्यू ऑपरेशन में आ रही परेशानी
चमोली त्रासदी घटना के पांच दिन हो गए हैं. टनल में फंसे लोगों तक पहुंचने में सफलता नहीं मिल पा रही है. डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि रेस्क्यू ऑपरेशन में अब दिक्कतें आने लगी हैं. एनटीपीसी के ही अधिकारियों को टनल के अंदर की स्थिति का पता है, इसलिये उनके साथ ही स्ट्रैटेजी के साथ ही अब रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सुबह 3 बजे से ड्रिल के जरिये जो खुदाई चल रही थी, वह फिलहाल ड्रिल मशीन के टूटने के वजह से रुक गई है. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने भी चमोली के आपदाग्रस्त तपोवन इलाके का दौरा कर राहत और बचाव कार्यों का जायजा लिया. अधिकारियों और कार्मिकों से बात करके राहत और बचाव कार्यों की जानकारी ली.
ये भी पढ़ें: Valentine’s Day से पहले फिर खुलेगा राष्ट्रपति भवन का Mughal Garden, सिर्फ ऑनलाइन बुकिंग से एंट्री
#WATCH I Uttarakhand: Drone cameras were deployed to monitor the increasing water level of Rishiganga river in Chamoli district today.
(Source: Indo-Tibetan Border Police) pic.twitter.com/DY9RLu5QqO
— ANI (@ANI) February 11, 2021
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार दोपहर 12:30 बजे तक बचाव दल ने 204 लापता में से 35 शव बरामद किए हैं. 10 शवों की शिनाख्त की गई है. ऋषिगंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी भी हो रही है. पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत सिंह चौहान ने नदी के आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को अलर्ट किया है.
[ad_2]
Source link