Uttarakhand Flood: उत्तराखंड आपदा में यूपी के सहारनपुर के तीन युवक लापता, परिवार में मचा कोहराम
[ad_1]

सहारनपुर के तीनों युवक मजदूरी का काम करने गए थे.
Uttarakhand Flood News: उत्तराखंड के चमोली जिले में हिमखंड टूटने से आई आपदा में यूपी के सहारनपुर के तीन युवक लापता हो गए हैं. इस मामले को लेकर सहारनपुर प्रशासन लगातार आपातकालीन प्रबंधन से जुड़े लोगों के संपर्क में है.
बता दें कि परेशान परिजनों ने जिलाधिकारी सहारनपुर कार्यालय और उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क किया, लेकिन अभी कुछ पता नहीं चल सका है. तीनों युवकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है. जबकि सीओ नकुड़ अरविंद कुमार पुंडीर ने बताया कि वह लगातार आपातकालीन प्रबंधन से जुड़े लोगों के संपर्क में हैं और स्थिति जल्दी स्पष्ट हो पाएगी.
यह युवक हुए लापता!
उत्तराखंड के जोशीमठ की तबाही में सहारनपुर के अंबेहटा कस्बे के तीन युवक भी लापता हो गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार नकुड़ इलाके के अंबेहटा के रिजवान पुत्र इलियास निवासी मोहल्ला झाबरी, अब्दुल पुत्र सफी और माजिद पुत्र खलील निवासी मोहल्ला झाबरी उत्तराखंड के चमोली में मजदूरी करने के लिए गए थे. तीनों दिल्ली के एक ठेकेदार के जरिये पेंट का काम करने गए थे. परिजनों को टीवी मीडिया के जरिए वहां आई आपदा का पता चला तो युवकों से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका. इसके बाइ से तीनों युवकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है. यही नहीं, इन लापता युवको में से माजिद का एक बेटा है, तो वहीं रिजवान और अब्दुल के तीन-तीन बच्चे है. हालांकि इनके परिजन किसी भी तरह की अनहोनी को लेकर आशंकित हैं और जल्द घर वापसी के लिए दुआए कर रहे हैं.सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत के मुताबिक, हादसे के बाद लापता लोगों का आंकड़ा 203 के पार पहुंच गया है. इनमें से 11 के शव बरामद कर लिए गए हैं. साथ ही सीएम ने कहा कि अधिकारियों के साथ बचाव कार्यों एवं आपदा की समीक्षा की है. मैंने गढ़वाल कमिश्नर और डीआईजी गढ़वाल को भी जोशीमठ भेजा है. मैं लगातार स्थिति की समीक्षा कर रहा हूं और भरोसा दिलाता हूं कि हम पीड़ित लोगों की मदद के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. सरकार ने मदद के लिए 20 करोड़ रुपये जारी किए हैं.
[ad_2]
Source link