Uttarakhand Flood: चमोली में ग्लेशियर टूटने की घटना में 100 से 150 लोगों के मरने की आशंका- मुख्य सचिव
[ad_1]
चमोली (Chamoli) में ग्लेशियर (Glacier) टूटने के कारण भीषण बाढ़ का सामाना करना पड़ा है.
चमोली (Chamoli) में ऋषिगंगा बांध (Rishiganga Dam) टूटने से अब तक करीब 150 लोगों की मौत (Death) हो चुकी है. उत्तराखंड सरकार (Government of Uttarakhand) के मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी है.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 7, 2021, 7:56 PM IST
हालांकि अभी अलकनंदा नदी का जल स्तर भी सामान्य से 1 मीटर ऊपर है, लेकिन बहाव में कमी आई है. आपदा सचिव एम मुरुगेशन , मुख्य सचिव ओम प्रकाश से लेकर पुलिस की टीम लगातार इस घटना पर नजर रख रही है. सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर देहरादून आपदा प्रबंधन केंद्र को घटना की सूचना दी गई. चमोली के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत चौपर से रवाना हो गए थे. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बातचीत की है. साथ ही डीजीपी से भी इस पूरी घटना को लेकर जानकारी मांगी है.
ग्लेशियर हादसे के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी, CM त्रिवेंद्र सिंह रावत बोले-मदद के लिए यहां करें फोनप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि पूरा देश इस वक्त उत्तराखंड की इस घटना को लेकर दुआ कर रहा है वहीं जरूरत पड़ने पर केंद्र लगातार मदद भेजेगी. जिसमें एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल के लिए रवाना कर दी जाएगी. गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि वह इस पूरी घटना पर नजर बनाए हुए हैं. अगर जरूरत पड़ी तो केंद्र सरकार और मदद भेजेगी, जो भी काम चल रहे थे, उन्हें तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है. इस पूरी घटना को लेकर मदद मांगी गई थी. घटना को लेकर 5 चॉपर की व्यवस्था की गई है. 3 चॉपर रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई थी, जबकि एक से त्रिवेंद्र सिंह रावत ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है. मौके की स्थिति को देखते हुए केंद्र लगातार घटना की मॉनिटरिंग कर रहा है.
[ad_2]
Source link