उत्तराखंड

Uttarakhand Floods: आपदा प्रभावितों की मदद के लिए UP सरकार ने भेजे तीन मंत्री, गृह विभाग को भी दी गई जिम्मेदारी– News18 Hindi

[ad_1]

लखनऊ. उत्तराखंड के चमोली जिले में प्राकृतिक आपदा (Chamoli Avalanche) से हुए भारी नुकसान पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) से बात की है. उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से फोन पर बात कर उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) की ओर से हर संभव सहायता का भरोसा दिया है. योगी आदित्यनाथ ने ऋषिगंगा और तपोवन-विष्णुगाड हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट में काम रहे रहे लापता श्रमिकों की खोज में प्रशासनिक मदद देने के साथ वहां राहत कार्य को गति देने के लिए तीन मंत्रियों का दल भेजा है.

रविवार को चमोली के तपोवन में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही मची थी. इस प्राकृतिक आपदा में जो लोग प्रभावित हुए हैं उनमें उत्तर प्रदेश के लोग भी शामिल हैं. बताया गया है कि उत्तर प्रदेश के लोगों के आपदा में फंसे होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार अपने नागरिकों सहित सभी प्रभावितों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है. उत्तर प्रदेश सरकार प्रभावित लोगों की मदद के लिए हरसंभव प्रयास करेगी.

CM योगी ने अपने तीन मंत्रियों को चमोली के आपदा प्रभावित क्षेत्र में भेजा

सूत्रों के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से आपदा को लेकर विस्तार से बातचीत की है. जिसके बाद आपदा और उससे निर्मित मुश्किल परिस्थितियों में राहत के तौर पर मदद देने के लिए यूपी के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा, आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी और बाढ़ राहत राज्यमंत्री विजय कश्यप को उत्तराखंड भेजा गया है. मंत्रियों के साथ प्रशासनिक टीम भी मौजूद है. बताया जा रहा है कि यह तीनों मंत्री प्राकृतिक आपदा से प्रभावित जगहों का दौरा करेंगे. इसके साथ ही वो उत्तराखंड सरकार से संपर्क करते हुए आपदा पीड़ितों को सहायता उपलब्ध कराएंगे.

नए साल में तैयार होगी अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से फोन पर बातचीत कर उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है (फाइल फोटो)

चमोली आपदा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ ने गृह विभाग को राज्य के प्रभावित परिवारों से संपर्क कर उनकी हर संभव मदद करने का निर्देश दिया है. सहारनपुर के मंडल आयुक्त और आईजी जोन को राहत और बचाव कार्यों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं. गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा को उत्तराखंड सरकार से समन्वय बनाकर प्रदेश के प्रभावित-लापता व्यक्तियों की खोज करने के साथ-साथ बचाव अभियान के पर्यवेक्षण का जिम्मा सौंपा गया है. प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड शासन और प्रशासन से समन्वय स्थापित करने के लिए अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम बनाई है.

लखनऊ में राहत आयुक्त कार्यालय में 24 घंटे संचालित रहने वाला कंट्रोल रूम बना 

आपदा के बाद फंसे लोगों की सहायता के लिए लखनऊ में राहत आयुक्त कार्यालय में 24 घंटे संचालित रहने वाला कंट्रोल रूम बनाया गया है. एक हेल्पलाइन नंबर 1070 जारी किया गया है. लखनऊ में राहत आयुक्त कार्यालय में राज्य स्तरीय इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर को सक्रिय कर दिया गया है. प्रदेश के लापता व्यक्तियों के परिजन उनका विवरण राहत हेल्पलाइन-1070 और व्हॉट्सएप नंबर 9454441036 पर दर्ज करा सकते हैं. इसके साथ ही आपदा प्रभावित उत्तर प्रदेश के जनपदों में भी कंट्रोल रूम स्थापित हैं. एक कंट्रोल रूम हरिद्वार में भी स्थापित किया गया है. बताया गया है कि चमोली के पावर प्रोजेक्ट में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के श्रमिक और कर्मचारी कार्य कर रहे हैं. इनमें से कई लापता हैं, जबकि कुछ के शव मलबे में दबे मिले हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चमोली हादसे में मृत राज्य के लोगों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपया देने का निर्देश दिया है. यह मदद मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही घायलों के लिए समुचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है.



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *