उत्तराखंड

उत्तराखंड: ​टनकपुर से दिल्ली के बीच आज से दौड़ेगी जन शताब्दी एक्सप्रेस, जानें टाइम-टेबल

[ad_1]

हल्द्वानी. उत्तराखंड (Uttarakhand) के ​टनकपुर से दिल्ली (Delhi) के बीच 26 फरवरी से जन शताब्दी ट्रेन (Jan Shatabdi Train) की शुरुआत हो जाएगी. यह ट्रेन टनकपुर और दिल्ली के बीच रोजाना चलेगी. कल यानी कि 26 फरवरी को ट्रेन की शुरुआत रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये करेंगे.

इस मौके पर टनकपुर स्टेशन में राज्यसभा सांसद और बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी, सांसद अजय भट्ट मौजूद रहेंगे. कल 26 फरवरी को ट्रेन दोपहर 1 बजकर 25 मिनट पर टनकपुर से दिल्ली के लिए रवाना होगी. ट्रेन टनकपुर से बनबसा, खटीमा, पीलीभीत, इज्जतनगर, बरेली सिटी, बरेली जंक्शन, बशारतगंज, आंवला, डबतारा, आसफपुर, चंदौसी, सहसपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, गजरौला, गढ़मुक्तेश्वर, सिंभावली, हापुड़, पिलखुआ, गाजियाबाद, साहिबाबाद, शाहदरा होते हुए रात 23 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी.

Chamoli Tragedy: अब ली जाएगी नेवी डाइवर्स की मदद, हादसे के बाद बनी झील की गहराई का पता लगाएंगे
27 फरवरी से यह होगा ट्रेन का समयटनकपुर-दिल्ली  पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस ( 05325 ) ट्रेन 27 फरवरी से हर दिन टनकपुर से सुबह 11.25 बजे प्रस्थान कर बनबसा से 11.40 बजे, खटीमा से 11.57 बजे, पीलीभीत जंक्शन से 12.35 बजे, इज्जतनगर से 13.36 बजे, बरेली सिटी से 13.57 बजे, बरेली जं. 14.20 बजे, बशारतगंज से 14.41 बजे, आंवला से 15.02 बजे, करेंगी से 15.24 बजे, डबतारा से 15.34 बजे, आसफपुर से  15.48 बजे, चन्दौसी से 16.15 बजे, राजा का सहसपुर से 16.45 बजे, मुरादाबाद से 17.38 बजे, अमरोहा से 18.07 बजे, गजरौला से 18.28 बजे, गढ़मुक्तेश्वर से 18.50 बजे, सिम्भोली से 19.06 बजे, हापुड़ से 19.43 बजे, पिलखुआ से 20.01 बजे, गाजियाबाद से 20.43 बजे, साहिबाबाद से 20.56 बजे, तथा दिल्ली शाहदरा से 21.10 बजे छूटकर दिल्ली जंक्शन 21.35 बजे पहुंचेगी.

जबकि दिल्ली से दिल्ली-टनकपुर पूर्णागिरी जनशताब्दी (05326​) सुबह 06.10 बजे प्रस्थान कर दिल्ली शाहदरा से 06.26 बजे, साहिबाबाद से 06.37 बजे, गाजियाबाद से 07.16 बजे, पिलखुआ से 07.44 बजे, हापुड़ से 07.58 बजे, सिम्भोली से 08.22 बजे, गढ़मुक्तेश्वर से 08.34 बजे, गजरौला से 08.55 बजे, अमरोहा से 09.17 बजे, मुरादाबाद से 10.08 बजे, राजा का सहसपुर से 10.35 बजे, चन्दौसी से 11.00 बजे, आसफपुर से 11.20 बजे, डबतारा से 11.38 बजे,  आंवला से 12.11 बजे, बशारतगंज से 12.31 बजे, बरेली जं. 13.10 बजे, बरेली सिटी से 13.22 बजे, इज्जतनगर से 13.39 बजे, पीलीभीत जं. से 14.40 बजे, खटीमा से 15.25 बजे तथा बनबसा से 15.47 बजे छूटकर टनकपुर 16.10 बजे पहुंचेगी.

ट्रेन में होंगे इतने कोच

पूर्णागिरी जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी चेयरकार के 08, वातानुकूलित चेयरकार के 02 तथा जनरेटर कार के 02 कोचों सहित कुल 12 एल.एच.बी.कोच लगाये जायेंगे.



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *