Uttarakhand News: एक्श्न के मूड में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, एक आदेश से अफसरों में हड़कंप– News18 Hindi
[ad_1]
हो पाई हैं. अफसरों में हड़कंप की स्थिति है. माना जा रहा है कि लेटलतीफी पर अफसरों पर गाज भी गिर सकती है. मुख्यमंत्री सचिवालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जिलाधिकारियों से एक-एक घोषणा के बावत जानकारी लेंगे. इस दौरान संबंधित जिलों के विधायक भी मौजूद रहेंगे. सचिव अमित नेगी ने
इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं.
– 15 फरवरी से शुरू हो रहे समीक्षा मीटिंग के फर्स्ट फेज में चमोली, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर, देहरादून को छोड़ सभी नौ जिलों की 37 विधानसभाओं की समीक्षा की जाएगी.
– पंद्रह फरवरी को चम्पावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों की विधानसभाओं की समीक्षा होगी
– 17 फरवरी को अल्मोड़ा और नैनीताल जिले की विधानसभाओं की समीक्षा होगी
– 18 फरवरी को उत्तरकाशी , रूद्रप्रयाग और 19 फरवरी को पौड़ी और टिहरी जिले की विधानसभाओं की समीक्षा की जाएगी.
माना जा रहा है कि इससे विधायकों की अफसरशाही हावी होने की शिकायतें भी दूर हो जाएंगी. उत्तराखंड में विधायक से लेकर मंत्री तक कई बार अफसरशाही हावी होने की बात कह चुके हैं. विधानसभा के उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान तो बीते विधानसभा सत्र में अल्मोड़ा के तत्कालीन डीएम को लेकर विशेषाधिकार हनन का मामला तक उठा चुके थे. चमोली जिले को फिल्हाल आपदा के कारण राहत दे दी गई है. शेष तीन जिलों हरिद्वार, देहरादून, ऊधमसिंहनगर की विधानसभाओं की समीक्षा का प्रोग्राम जल्द घोषित किया जाएगा.
[ad_2]
Source link