उत्तराखंड

उत्तराखंड पुलिस विभाग में रैंकर परीक्षा देकर प्रमोशन पाने वाले पुलिसकर्मियों के लिए अच्छी खबर

ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून: उत्तराखंड पुलिस विभाग में रैंकर परीक्षा देकर प्रमोशन पाने वाले पुलिसकर्मियों के लिए अच्छी खबर आई है. लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार पुलिस मुख्यालय ने 996 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी कर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. रैंकर परीक्षा प्रमोशन के लिए नागरिक पुलिस, अधिसूचना, सशस्त्र पुलिस, पीएसी और आईआरबी संवर्ग के कर्मियों के साथ-साथ रैंकर्स उप निरीक्षक और प्रांतीय योग्यता परीक्षा (मुख्य आरक्षी) पदोन्नति परीक्षा के कुल 996 पदों की विज्ञप्ति आधिकारिक रूप में जारी कर दी हैं.

रैंकर प्रमोशन परीक्षा की ऑनलाइन आवेदन की तिथि 27 जनवरी 2021 है. लिखित परीक्षा की संभावित तिथि 21 मई 2021 है. आवेदक पुलिसकर्मी ऑनलाइन उत्तराखंड पुलिस की वेबसाइट https://uttarakhandpolice.uk.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा वे यहां भी http://uksssc.in/UKPRECPROM/Default.aspx भी आवेदन कर सकते हैं.

इन 996 पदों के लिए होगी रैंकर प्रमोशन की लिखित परीक्षा

  • रैंकर्स उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस/अभिसूचना के कुल-61 पद (36 नागरिक पुलिस और 25 अभिसूचना)

  • प्लाटून कमांडर पीएसी 77 पद

  • मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस अभिसूचना 394 पद ( 231 पुरुष, 28 महिला, 135 अभिसूचना)

  • मुख्य आरक्षी सशस्त्र पुलिस 215 पद

  • मुख्य आरक्षी पीएसी/ आईआरबी 250 पद (237 पुरुष, 12 महिला)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *