उत्तराखंड के वरिष्ठ आईएएस दीपक रावत बने कुमाऊं आयुक्त, आदेश जारी
देहरादून। उत्तराखंड के वरिष्ठ आईएएस दीपक रावत अब कुमाऊं के आयुक्त होंगे। बुधवार को शासन ने उनके तबादले के आदेश जारी कर दिए। कुंभ मेला अधिकारी के पद से पिछले दिनों दीपक रावत को हटाकर सरकार ने उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड और पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड के एमडी की जिम्मेदारी दी थी। हालांकि दीपक रावत, ऊर्जा विभाग में रहने के इच्छुक नहीं थे।
बुधवार को सचिव कार्मिक अरविंद सिंह ह्यांकी ने उनके तबादला आदेश जारी किए। अब वह कुमाऊं आयुक्त के साथ ही आरएस टोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी नैनीताल में निदेशक पद की जिम्मेदारी भी संभालेंगे।