Skip to content
उत्तरकाशी से अनिल रावत की रिपोर्ट: मोरी से पुरोला आ रही बस का आधे रास्ते मे ब्रेक फेल हो गये जिससे सवारियों मे हडकंप मच गया चालक के सुझबूझ से लगभग दो दर्जन जिंदगियां बच गई । टीजीएमओ की बस संख्या यूके 07 पीसी – -0349की बस सुनाली गांव के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गई। बस के ब्रेक फ़ेल होने से ड्राइवर ने सूझ बूझ का परिचय देते हुए बस को पहाड़ी की ओर टक्कर मार दी।
ड्राइवर की सूझ बूझ से बस मे सवार करीब तीस लोंगो की जान बच गई। इस हादसे में करीब लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए तथा अन्य लोगों को मामूली चोटें पहुंची है जिनका पुरोला सीएचसी में उपचार चल रहा है।
हादसा करीब साढे चार बजे का है। बस चालक जसबीर सिंह राणा ने कहा कि सौ मीटर पीछे ही गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया था जिसको देखते हुए मैंने बिना सवारियों बताए पहाड़ी की तरफ उचित जगह पर गाड़ी मार दी जिससे गहरी खाई में गाड़ी जाने से बच गयी व बड़ा हादसा होने से बच गया।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाक्टर पंकज ने बताया कि एक व्यक्ति की पैर की हड्डि फैक्चर हो रखी है जिसको हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया है. जबकि लोगों को हलके चोटील हो गये । घायल लोगों को पुरोला सामुदायिक बीएल जवांठा अस्पताल मे उपचार के बाद किया गया। मोरी से पुरोला आ रही घटना की सूचना मिलत ही 108 सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची ।