Skip to content
ब्यूरो रिपोर्ट उत्तरकाशी: उत्तराखंड में सर्दी का सितम जारी है. पहाड़ों में भारी बर्फबारी से मैदानी इलाकों में शीतलहर का प्रकोप है. पहाड़ों में बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है. ऐसे में लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हैं. लोग ठंड को दूर भगाने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं उत्तराखंड के हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी का मौसम है ऐसे में कई क्षेत्र में सड़कों पर बर्फ जम जाती है।
वहीं रात में पाला पड़ने से सड़को पर वाहन चलना और मुश्किल हो जाती हैं। रविवार को दोपहर गंगोत्री हाईवे पर गाड़ी पलटी, गनीमत है कि वाहन में सभी सवार लोग सुरक्षित है। बताया जा रहा है कि सड़क पर बर्फ के कारण वाहन फिसलकर पलट गया।
मिली जानकारी के अनुसार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एक वाहन गंगोत्री धाम से रविवार दोपहर को वापस लौट रहा था। गंगोत्री धाम से लगभग 9 किलोमीटर दूरी पर भैरव घाटी के समीप गंगोत्री हाईवे पर गाड़ी फिसल गई। जिसके कारण अनियंत्रित होकर वाहन सड़क पर पलट गया।
जानकारी के मुताबिक वाहन में 4 लोग सवार थे। वाहन में सवार चार लोगों को मामूली चोंटे आई। बताया जा रहा है कि अगर वाहन थोड़ा और नीचे पलटता तो बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि इस घटना के बाद लोगों को तत्काल प्रभाव से बाहर निकाला गया। बता दें कि घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने वाहन के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला। तत्पश्चात वहां दूसरे वाहनों से अपने गंतव्य की ओर चले गए।