Uttrakhand News: देहरादून में चाकू मारकर युवक की हत्या, लापरवाही पर चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर
[ad_1]
देहरादून में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है.
देहरादून (Dehradun) में आपसी विवाद के चलते युवक की चाक़ू मारकर हत्या (Murder) कर दी गई है. पुलिस ने आरोपी संदीप पाल को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस (Police) आरोपी से पूछताछ कर रही है.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 19, 2021, 10:53 PM IST
गांधी ग्राम इलाके में हुई इस हत्या के बाद तनाव का माहौल है. वारदात के बाद एसएसपी योगेन्द्र रावत मौके पर पहुंचे और एसपी सिटी सरिता डोबाल को मामले की जांच कर जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिये हैं. इसके बाद पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
वहीं मामले में मृतक के परिजनों ने थाना क्षेत्र इलाके में स्थित बाजार चौकी के इंचार्ज नवीन जोशी पर आरोप लगाया कि पूर्व में भी आरोपी द्वारा उनके साथ मारपीट कि गई थी, जिस पर पुलिस को सूचना देने के बाद भी पुलिस ने कोई ठोस एक्शन नहीं लिया. अगर पुलिस पहले ही एक्शन लेती तो आज उनके साथ ये घटना नहीं होती. सायरा का कहना है कि पहले जब भी वो आरोपी संदीप पाल की शिकायत चौकी इंचार्ज के सामने करते थे तो चौकी इंचार्ज नवीन जोशी पक्षपात करते थे.
हरिद्वार कुंभ: मुख्य स्नान के दिन नहीं होगा कोई VIP दौरा, जानिए क्या होंगे नियम…वहीं मामले में एसएसपी योगेंद्र रावत का कहना है कि देर शाम राजधानी देहरादून के गुरुग्राम में एक युवक की चाकू मारकर हुई हत्या के मामले में हत्यारे के खलाफ एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही परिजनों के द्वारा लगाये गए आरोपों को गंभाीरता से लेते हुये चौकी प्रभारी नवीन जोशी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है. साथ ही मामले की जांच के आदेश दिये हैं.
[ad_2]
Source link