31 अक्तूबर तक ही कर सकेंगे फूलों की घाटी का दीदार, अभी तक पहुंचे 6750 पर्यटक
विश्व धरोहर फूलों की घाटी के दीदार 31 अक्तूबर तक हो सकेंगे। 31 अक्तूबर से घाटी सैलानियों के लिए बंद हो जाएगी। इस सीजन में अब तक घाटी में 6750 पर्यटक पहुंच चुके हैं। विभाग को इस साल अभी तक एक लाख तक का राजस्व प्राप्त हुआ है। घाटी बंद होने से पूर्व घाटी में सुरक्षा की दृष्टि से विभाग आठ ट्रैप कैमरे लगाएगा।
फूलों की घाटी एक जून से खुल गई थी, लेकिन कोरोना के कारण पर्यटकों को यहां जाने की अनुमति एक अगस्त से मिली। शुरू में तो यहां बहुत कम पर्यटक पहुंचे, लेकिन जैसे ही सरकार ने लॉकडाउन में छूट दी तो पर्यटक यहां आने लगे।
यह भी पढ़ें: इंटरनेशनल वेटलैंड साइट में शामिल हुआ देहरादून का आसन कंजर्वेशन, देखिए खूबसूरत तस्वीरें…
अब घाटी में बहुत कम फूल ही नजर आ रहे हैं। 31 अक्तूबर के बाद यहां किसी को जाने की अनुमति नहीं होगी। फूलों की घाटी के वन क्षेत्राधिकारी बृज मोहन भारती ने बताया कि घाटी में अब तक घाटी में 6750 पर्यटक पहुंच चुके हैं, जिसमें 11 विदेशी पर्यटक शामिल हैं।
ट्रेकिंग दल लौटा, शासन को भेजेगा रिपोर्ट
चौमासी-खाम बुग्याल-हथनी कुंड-भैकुंड-भैरव-केदारनाथ ट्रेकिंग पर गया 16 सदस्यीय दल सकुशल लौट आया है। दल का कहना है कि इस ट्रेक को यात्रा वैकल्पिक मार्ग के रूप में उपयोग कर कालीमठ क्षेत्र में पर्यटन व तीर्थाटन को गति मिलने के साथ स्थानीय को रोजगार मिल सकता है।
‘बेरोजगारों को भी रोजगार दो, चलो चौमासी से केदार’ अभियान के तहत बीते 11 अक्तूबर को केदारनाथ विधायक मनोज रावत और गढ़वाल आईजी अभिनव कुमार ने गुप्तकाशी से ट्रेक के लिए दल को रवाना किया था। तीन दिन की ट्रेकिंग के बाद यह दल बीते 14 अक्तूबर को लौट आया है। दल का मुख्य उद्देश्य ट्रेकिंग रूट को पर्यटन से जोड़कर स्थानीय युवाओं को रोजगार मुहैया कराना था।
विधायक मनोज रावत ने बताया कि ट्रेकिंग दल के प्रमुख ग्राम पंचायत चौमासी के ग्राम प्रधान द्वारा रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिसे शासन को भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि रुद्रप्रयाग जनपद में ट्रेकिंग, एडवेंचर के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं।