covid-19Uncategorizedउत्तराखंड

उत्तराखंड में सबसे पहले किसे दी जाएगी कोरोना वैक्सीन, क्या है सरकार का प्लान, पढिये यह ख़ास ख़बर…

देहरादून। कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में सरकार वैक्सीन रूपी हथियार के साथ जल्द मैदान में उतर सकती है। कोरोना के वैक्सीन को लेकर दुनिया भर में प्रयास चल रहे हैं। कई देशों ने वैक्सीन बना लेने का दावा भी किया है, लेकिन अभी तक किसी भी वैक्सीन को वैश्विक रूप से इस्तेमाल की अनुमति नहीं मिली है। ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री का दावा 130 करोड़ भारतीयों को सुकून देने वाला है कि इस साल के आखिर या अगले साल के सुरुआत में वैक्सीन आ जायेगी।

वहीं कोराना वायरस के महामारी का दौर जल्द समाप्त होगा ये बात उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कही है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्द्धन सिंह ने इस बात के स्पष्ट संकेत दिए है कि इस साल के अंत यानी दिसम्बर तक कोराना वायरस की वैक्सीन आ जाएंगी।मुख्यमंत्री का कहना है कि जब वैक्सीन आ जाएंगी तो उत्तराखंड को एक साथ 1 करेाड़ वैक्सीन तो नहीं मिल पाएंगी, लेकिन इस बात की तैयारियां की जा रही है प्राथमिकता के साथ ठीक तरिेके से वैक्सीनेसन हो जाएं इसकी रणनीति बनानी है।

वहीं उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव का अमित नेगी का कहना है कि केंद्र सरकार के द्धारा एक रोड़ मैप तैयार करने के लिए कहा गया है कि किस तरह वैक्सीन जनता को दी जाएगी, हर 15 दिन में इसको लेकर समीक्षा करने के लिए कहा गया है।

एक प्रोटोकाॅल भी इसको लेकर बनेगा और एक साॅफटवेयर भी इसके लिए तैयार होगा कि कहां पर वैक्सीन दी जा रही है। यहां तक कि सबसे पहले केेंद्र सरकार के द्धारा तय किया गया है कि फ्रंट लाईन वरियर में काम करने वाले लोगों को वैक्सीन दी जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *