श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक विदेशी आतंकी के घिरे होने की आशंका
जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के रामबाग इलाके में सोमवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम इस ऑपरेशन को अंजाम दे रही है। सुरक्षाबलों ने आशंका जताई है कि इलाके में दो आतंकी छिपे हुए हैं, जिन्हें उन्होंने घेर लिया है।
बताया जा रहा है कि छिपे आतंकियों में से एक विदेशी है जबकि दूसरी स्थानीय आतंकी है।