भूकंप से हिली देवभूमि, कोई नुकसान नहीं
देहरादून। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में आज तड़के भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं। आज सुबह 1 बजकर 19 मिनट और 58 सैकेंड पर हिमाचल के चंबा में 3.6 रिक्टर स्केल पर भूकंप का झटका महसूस किया गया तो इसके कुछ ही देर बाद उत्तराखंड के टिहरी जिले में 3.8 क्षमता का झटका लगा। हालांकि दोनों ही स्थानों पर इस भूकंप से किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है।
नेशनल सेंटर आफ सिस्मोलॉजी की रिपोर्ट के अनुसार चंबा में दस किमी की गहराई में भूंकप पैदा हुआ। इस भूकंप के झटका चंबा स्थित भूकंप के केंद्र से 76.34 किमी के दायरे में महसूस किया गया।
इसके कुछ ही देर बाद 2बजकर दो मिनट और 47 सैकेंड पर उत्तराखंड के टिहरी जिले में भूकंप का झटका महसूस किया गया। टिहरी जिले में भी इस भूकंप की गहराई 10 किमी धरती के नीचे बताई गई है। यह भूकंप 78.82 किमी दूरी तक उत्तरकाशी के इलाके में भी महसूस किया गया। फिलहाल कहीं से भी किसी प्रकार के नुकसान की जानकारी नहीं है।