उत्तराखंडपर्यटन

केदारनाथ में तीर्थयात्रियों के लिए मंदिर के सभामंडप से दर्शन करने की अनुमति दी गई

केदारनाथ धाम में अब मंदिर के सभामंडप से तीर्थयात्रियों को दर्शन की सुविधा दे दी गई है। देवस्थानम बोर्ड से अनुमति लेने के बाद प्रशासन ने बुधवार से यह व्यवस्था शुरू कर दी है। श्रद्धालुओं को मंदिर के उत्तर द्वार से प्रवेश कराते हुए दक्षिण द्वार से बाहर भेजा जा रहा है। यात्रियों से मंदिर परिसर में सामाजिक दूरी का पालन करने व मास्क पहनने की अपील की जा रही है, जिससे कोरोना संक्रमण से पूरी तरह बचा जा सके।

केदारनाथ धाम पहुंची जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बुधवार सुबह देवस्थान बोर्ड को धाम में यात्रा की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। इसके बाद उन्होंने केदारनाथ में तीर्थपुरोहितों से भी बैठक में व्यापक चर्चा की। पूर्वान्ह 11 बजे बोर्ड द्वारा केदारनाथ में तीर्थयात्रियों के लिए मंदिर के सभामंडप से दर्शन करने की अनुमति दी गई।

जिसके बाद जिलाधिकारी की मौजूदगी में पुलिस द्वारा उचित व्यवस्था के साथ सभामंडप से दर्शन की व्यवस्था शुरू कर दी गई। मंदिर से सभामंडप तक एक निश्चित दूरी के लिए गोले बनाए गए हैं। चौकी प्रभारी मृदुल रावत के नेतृत्व में पुलिस द्वारा मंदिर परिसर से एक-एक श्रद्धालु को मंदिर परिसर स्थित नंदी भगवान की मूर्ति के समीप उत्तर द्वार से सभामंडप में भेजा जा रहा है।

जहां पर श्रद्धालु बाबा के स्यंभूलिंग के दर्शन कर दक्षिण द्वार से बाहर आ रहे हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि बोर्ड से अनुमति मिलने के बाद केदारधाम आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए सभामंडप से दर्शन की सुविधा शुरु कर दी गई है। कहा कि यात्रा व्यवस्था के सफल संचालन के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *