हमारे किये कामो का श्रेय लेकर वोट न मांगे प्रत्याशी – पूर्व विधायक नारायण राम
गंगोलीहाट। विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ साथ पक्ष विपक्ष में आरोप प्रत्यारोप का दौर भी तेज़ हो गया है। जहाँ एक तरफ पार्टिया अपने किये कामो का बखान कर जनता से वोट देने की अपील कर रही है वही पार्टी छोड़ चुके लोग प्रत्याशियो से उनके द्वारा किये कामो का श्रेय लने की बात कर रहे है।
बता दें की आज दिनाँक- 07-02-2022 को भारतीय जनता पार्टी के गणाई मण्डल कार्यालय में कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक श्री नारायण राम आर्य जी के आगमन पर पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल ही नहीं बड़ा अपितु एक नयी ऊर्जा का संचार हुआ।
नारायण राम आर्य जी ने अपनी मन की पीड़ा और जो भाव-विचार व्यक्त किये उसका सार विडियो के माध्यम से समस्त गंगोलीहाट विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को एक राह दिखाता है। मिली खबर के मुताबिक नारायण राम आर्य का स्पष्ट कहना है कि कांग्रेस पार्टी का प्रत्याशी और कार्यकर्ता मेरे कार्यकाल के दौरान हुए विकास कार्यों को भुनाकर वोट माँगना बंद करें अथवा मेरे नाम पर वोट माँगना बंद करे।