उत्तराखंड

राज्य मंत्री करन बोरा ने किया 1 करोड़ की लागत से बनने वाली सिंचाई योजना के नलकूप का शिलान्यास

डोईवाला से जावेद हुसैन की रिपोर्ट: डोईवाला विधानसभा के मांजरी ग्रांट शेरगढ़ में लगभग 1करोड़ की लागत से बनी सिंचाई योजना के नलकूप का शिलान्यास राज्यमंत्री करन बोहरा द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया गया। क्षेत्र के किसानों को संबोधित करते हुए करन बोहरा ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की समस्याएं के प्रति पूरी तरह से गंभीर है, इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री ने किसानों की सिंचाई संबंधी समस्या के समाधान हेतु उक्त योजना को स्वीकृति प्रदान की।

उन्होंने कहा कि इस सिंचाई नलकूप से क्षेत्र की लगभग 12 सौ बीघा भूमि की सिंचाई को फायदा मिलेगा। इस अवसर पर उपस्थित माजरी ग्रांट मंडल के अध्यक्ष राजकुमार ने प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत एवं राज्यमंत्री करन बोहरा का किसानों की ओर से धन्यवाद किया।

इस दौरान सिंचाई विभाग के SDO सत्य सिंह चौहान व जेई रिंकू सिंह, सुमन लता, मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा अमनदीप कौर, जिला महामंत्री अनुसूचित मोर्चा रामचंद्र, प्रधान महेंद्र सिंह, हरविंदर सिंह, सुरेश कुमार, ज्ञान सिंह, वार्ड सदस्य बलवीर सिंह, रामपाल, श्याम सिंह, कश्मीर सिंह, जगदीश, सुरेंद्र सिंह, लाडी सिंह, गुरदीप सिंह, बलदेव सिंह, जसवंत सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *