उत्तराखंड

स्वास्थ्य सुविधा का धारकोट क्षेत्र में अभाव! शासन प्रशासन से क्षेत्र के लोगों ने की मांग

डोईवाला से जावेद हुसैन की रिपोर्ट: देहरादून जिले के रायपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत धारकोट में स्वास्थ सेवा बेहद बदहाली के दौर से गुजर रही है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की विधानसभा होने के बाद भी यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था बेहद बदहाल है। कई बार यहां के जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से यहां की बदहाल स्वास्थ्य सेवा को सुधारने की मांग की लेकिन आज तक व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ जिससे लोग नाराज़ हैं।

देहरादून जिले के रायपुर ब्लॉक में पडने वाला गांव धारकोट स्वास्थ्य सेवा की बदहाली के दौर से गुजर रहा है डोईवाला विधानसभा में पढ़ने वाला पहाड़ी क्षेत्र धारकोट सीएम त्रिवेंद्र की विधानसभा क्षेत्र है लेकिन इसके बाद भी लंबे समय से क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवा बेहद दयनीय स्थिति में है।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत वह क्षेत्र की खराब स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर जहां सरकार पर निशाना साध चुके हैं, तो वहीं जिला पंचायत सदस्य अश्वनी बहुगुणा के साथ तमाम लोगों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ प्रशासन के लोगों से भी स्वास्थ्य सेवा को सुधारने की मांग की है। गांव के लोगों ने कहा कि देहरादून के नजदीक होने के बाद भी क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था बेहद खराब है जबकि यह क्षेत्र सीएम की विधानसभा क्षेत्र में भी आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *