उत्तराखंड

डोईवाला टोल बैरियर के 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वालों को किया जाए टोल मुक्त- कोंग्रेस

डोईवाला से जावेद हुसैन की रिपोर्ट:- आज कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लच्छीवाला में टोल टैक्स बैरियर पर स्थानीय लोगों को टोल मुक्त किए जाने को लेकर डोईवाला उप जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रीय राजमार्ग 72 के अधिशासी अभियंता/ पी डी को को ज्ञापन प्रेषित किया।

इस दौरान कॉंग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा के इस क्षेत्र के किसान दुकानदार सभी की जो जमीन हैं इस राष्ट्रीय राजमार्ग में गई है, जो कि स्थानीय लोग हैं। और उनका छोटे-छोटे कामों के लिए देहरादून अक्सर आना-जाना दिन में दो-दो बार लगा रहता है, इसलिए मांग की गई है कि क्षेत्र विधानसभा डोईवाला के टोल बैरियर के 20 किलोमीटर के दायरे में जितने भी लोग आते हैं, उन सब को इस टोल बैरियर से मुक्त रखा जाए, और जब तक यह जो राष्ट्रीय राजमार्ग है, पूरा तैयार ना हो जाए तब तक टोल ना लिया जाए । अगर ऐसा भविष्य में हुआ तो इसके लिए कांग्रेस पार्टी आंदोलन को बाध्य होगी, इसकी पूर्ण जिम्मेवारी शासन प्रशासन की होगी।

इस दौरान कॉंग्रेस वरिष्ठ नेता मनोज नोटियाल ने कहा कि कॉंग्रेस द्वारा टोल टैक्स को लेकर टोल बेरियर पर धरना भी दिया गया था, जिसमे डोईवाला के निवासियों के लिए टोल मुक्त की मांग की गयी थी, पर सरकार द्वारा इस पर अभी तक कोई निर्णय नही लिया गया, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है।

इस अवसर पर कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष रणजीत सिंह, गन्ना समिति अध्यक्ष मनोज नौटियाल, ईश्वर चंद्र पाल, संजय खत्री सभासद प्रतिनिधि डोईवाला, मोहित उनियाल अध्यक्ष पंचायती राज संगठन, शेर सिंह पाल, सुशील कुमार, अशोक कुमार, जसवंत सिंह जिला महामंत्री, राहुल सैनी विधानसभा अध्यक्ष यूथ कांग्रेस, दिनेश कुमार, विजय सिंह, प्रितपाल सिंह, नईम अहमद, जिला उपाध्यक्ष, फुरकान अली, गौरव मल्होत्रा सभासद, सतनाम सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *