उत्तराखंड

उत्तराखंड के हर जिले में मिलेगी डायलेसिस की सुविधा: डॉ० धन सिंह

पौड़ी। स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा है कि सरकार हर जिले में डायलेसिस की सुविधा देगी। इसकी शुरूआत 16 अक्टूबर से की जा रही है, अब डायलेसिस से संबंधित मरीजों को देहरादून से दल्लिी की दौड़ भी नहीं लगानी होगी। यदि किन्हीं वजहों से जिले से बाहर भी जाना पडे़ तो इसका खर्चा भी प्रदेश सरकार ही वहन करेगी। यह बात शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह ने पौड़ी बस स्टेशन के अतिरक्ति काम के शिलान्यास के मौके पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पौड़ी जिले में अगले तीन दिनों में कोविड वैक्सीन शत-प्रतिशत लग जाएगी, अभी जिले की 1174 ग्रामसभा में से 1134 ग्रामसभाओं में शत-प्रतिशत वैक्सीन लग चुकी है।

उन्होंने कहा कि हर ग्राम सभा में फौज में भर्ती होने के इच्छुक युवाओं को फ्री ट्रेनिंग दी जाएगी और इसका सामान भी उपलब्ध कराया जाएगा ताकि युवाओं अपने सपने को पूरा कर सके। उन्होंने कहा कि खर्सिू और कल्जीखाल में डिग्री कॉलेज इसी सत्र से शुरू होगा। इसको लेकर एक -दो दिन में शासनादेश जारी हो जाएगा। पीएम के उत्तराखंड दौरे को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चारधाम रेलवे प्रोजेक्ट शुरू करने, 13 जिलों में उड़ान सेवा और हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोले जाने की बात कही। एक मेडिकल कॉलेज में एक हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा और इस तरह से 13 हजार युवाओं को इसका सीधा रोजगार मुहैया होगा। श्रीनगर नगर निगम को लेकर उन्होंने कहा कि अभी पालिका को 10 करोड़ रुपए मिलते हैं निगम बनने के बाद 100 करोड़ मिल सकेंगे।

कार्यक्रम में पौड़ी के विधायक मुकेश कोली ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने घोषणा पत्र के अनुरूप सभी विकास योजनाओं को गति देने का काम किया है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के राज में विकास अवरुद्ध हो गया था। पालिकाध्यक्ष पौड़ी यशपाल बेनाम ने कहा कि छह महीने में पौड़ी बस स्टेशन का काम पूरा हो जाएगा। बेनाम ने पालिका क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों को गिनवाया। कार्यक्रम में डीएम पौड़ी डा. विजय कुमार जोगदंडे और बीजेपी के जिलाध्यक्ष सम्पत सिंह रावत आदि ने भी विचार रखे। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी,एसएसपी पी.रेणुका देवी, सीडीओ प्रशांत कुमार, बीजेपी जिला महामंत्री जगत किशोर, पूर्वपालिकाध्यक्ष गणेश नेगी, राजेंद्र प्रसाद टम्टा, सभाषद वक्रिम सिंह, रोशन रावत आदि भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन ईओ प्रदीप बष्टि ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *