18 से 22 अप्रैल तक होगा ब्लॉकों में स्वास्थ्य मेला
रुद्रप्रयाग। आजादी के अमृत्व महोत्सव कार्यक्रम को लेकर 18 से 22 अप्रैल तक हर विकासखंड में स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जाएगा। इसके सफल संचालन के लिए मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में स्वास्थ्य विभाग सहित संबंधित अधिकारियों की बैठक हुई। सीडीओ ने सीएमओ से आयोजित किए जाने वाले स्वास्थ्य मेले को लेकर व्यापक जानकारी ली।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीके शुक्ला ने बताया कि क्षेत्रीय जनता का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए राज्य सरकार एवं भारत सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। अटल आयुष्मान कार्ड निर्गत करते हुए विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाएं जाएंगे। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी भी जनता को पहुंचाई जाएगी। उन्होंने कहा कि 18 अप्रैल को विकास खंड जखोली, 20 अप्रैल को विकास खंड ऊखीमठ के राइंका ऊखीमठ तथा 22 अप्रैल को विकासखंड अगस्त्यमुनि के खेल मैदान में स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जाएगा। कहा कि स्वास्य मेले में जिन व्यक्तियों द्वारा अपना आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है उसके लिए अपना आधार कार्ड तथा आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर भी साथ में लाना अनिवार्य होगा। बैठक में संबंधि अधिकारी मौजूद थे।