यहाँ नियमो को किया जा रहा दरकिनार, धडल्ले से बेची जा रही शराब
लालकुआ। शहर में नियमों को ताक पर रखकर शराब बेचने का मामला सामने आया है प्रदेश में प्रशासन की ओर से शराब की दुकानों के लिए नियम है कि वो सुबह 10 बजे के बाद ही दुकानें खोल सकते हैं और रात 10 बजे बंद करना होगा लेकिन इस नियम को शराब के ठेकेदार मानने को तैयार नहीं है और अपनी मर्जी से दुकानें खोल और बंद कर रहे है वही आबकारी विभाग कि बात करें तो वह इस और कारवाई के नाम पर अपनी आंखें मूंदे बैठा है।
मिली जानकारी के अनुसार लालकुआं शहर में शराब के ठेकेदार लगातार नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं और धड़ल्ले से सुबह 8 बजे ही दुकान खोल लेते हैं वहीं रात 10 बजे के बाद की दुकान का आधा शटर खोलकर शराब बेचते हैं आप तस्वीरों में साफ देख सकते है की यह शराब व्यवसाई ने आधा शटर खोल रखा है ऐसा नही है कि समय से पहले समय के बाद शराब बेचने का मामला कोई पहला हो ऐ लालकुआ में रोज का दस्तूर बन गया है कहें तो यहां सिलसिला लगातार जारी है ऐसा नहीं है कि यहां पुलिस नहीं है बल्कि पुलिस कि कोतवाली बगल में है जिसके चलते पुलिस चौराहे पर बराबर चक्कर काटती हैं फिर भी शराब का यह कारोबार दिन रात जारी रहता है आबकारी विभाग और पुलिस महकमा इस बात को बखूबी जानते हैं कि यह धंधा ऐसे ही चलता रहता है और सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ती हैं लेकिन कार्रवाई करने को कोई तैयार नहीं है कहे तो दोनों ही विभाग इस और अपनी आंखें मूंदे बैठे हुए हैं।