उत्तराखंड

लालकुआं क्षेत्रीय विधायक एंव वन विभाग कि टीम ने किया लाखों रुपये से बनी सोलर फेंसिंग प्रोजेक्ट का उद्घाटन

लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: लालकुआं क्षेत्रीय विधायक एंव वन विभाग कि टीम ने लाखों रुपये से बनी सोलर फेंसिंग प्रोजेक्ट का बच्चीधर्मा क्षेत्र उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस फेंसिंग तारों से जंगली जानवरों व हाथियों द्वारा ग्रामीण कि फसलों को हो रहे नुकसान को बचाया जा सकेगा। इस मौके तराई पूर्वी वन प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी संदीप कुमार भी विशेष तौर पर उपस्थित थे।

यहां हल्दूचौड़ क्षेत्र कि बच्चीधर्मा ग्रामसभा में आज क्षेत्रीय विधायक नवीन चन्द्र दुम्का व तराई पूर्वी वन प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी संदीप कुमार ने सोलर फेंसिंग प्रोडक्ट का सयुंक्त रूप से उद्घाटन किया। इस दौरान ग्रामसभा की ग्राम प्रधान रुकमणी सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे ।

इस दौरान प्रभागीय वन अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि हल्दूचौड़ क्षेत्र कि ग्रामसभा बच्चीधर्मा क्षेत्र से शुरु हुई 5 किलोमीटर तक कि सोलर फेंसिंग कई गांवों को कवर करेगी उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के गांवों में हाथियों के झुंड किसानों की फसल आये दिन बर्बाद करते हैं जिसको लेकर विभाग ने इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए हैं क्षेत्र में सोलर फेंसिंग की शुरुआत की गई है उन्होंने कहा कि ऐ फेंसिंग 15 किलोमीटर के दायरे में होगी तथा हाथी के बचाव के लिए खाई का खुदान भी किया जाएगा।

उन्होंने यहां लगाई गई फेंसिंग सौर ऊर्जा से चलेगी इसमें सोलर पैनल लगाया गया है और एक बैटरी से करंट तारों को पहुंचता है तारों तक पहुंचने वाला करंट नौ हजार वोल्ट का होता है इससे चपेट में आने वाला जानवर मरेगा नहीं मगर वह दोबारा उस तरफ रुख नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि विभाग का पहला उद्देश्य है कि जानवर और मनुष्य के बीच के संघर्षों कम किया जाए।

इधर, क्षेत्रीय विधायक नवीन चंद्र दुम्का ने कहा कि तराई केन्द्रीय में 5 किलोमीटर तक पहले ही सौर ऊर्जा फेसिंग तार लगाया दिया गया है तथा आज बच्चीधर्मा ग्राम सभा में भी 5 किलोमीटर तक शुरुआत की गई है उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य पूरे क्षेत्र में सौलर फेसिंग तर से कवर करने का है जिससे लोगों को जंगली जानवर से बचाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *