Skip to content
ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून: कोरोना वायरस का कहर अभी थमा नहीं है। भारत में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. सोमवार को प्रदेश में 205 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 89,850 पहुंच गया है. जबकि 81,688 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं सोमवार के दिन 305 लोगों ने कोरोना को मात दी है. उत्तराखंड का रिकवरी रेट 90.92% पहुंच गया है.
वहीं, अब तक 1489 लोगों की जान जा चुकी है. प्रदेश में अभी 5511 एक्टिव केस हैं. वहीं, नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 89,850 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के भीतर 6 लोगों की मौत हुई है.