उत्तराखंड

बागेश्वर से इस वक्त की बड़ी ख़बर! मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने वीसी कर सभी जिलाधिकारियों को दिए अहम निर्देश 

बागेश्वर से दीपक जोशी की रिपोर्ट:! राज्य में बर्फवारी व शीतलहर के अलर्ट के मद्देनजर मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने सभी जिलाधिकारियों व संबंधित अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जनपदों में की गयी तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सभी जिलाधिकारी से कहा कि शीतलहर एवं बर्फबारी के चलते सभी अधिकारी अपने जनपदों में सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कर लें। उन्होंने विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फवारी से बंद होने वाली सडकों को तत्काल खोलने के लिए पर्याप्त मात्रा में जेसीबी व स्नोफॉल कटर मशीन की व्यस्था सुनिश्चित कराने व बंद मार्गो को यातायत के लिए तत्काल खोले जाने के भी निर्देश दियें।
उन्होने संबंधित क्षेंत्रों में पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शीतलहर का प्रभाव मैदानी क्षेत्रों मे अधिक रहता है इसलिए शीतलहर क्षेत्रों में रैनबसेरों की उचित व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए उनमें बिजली, पानी, शौचालय, सफार्इ व्यवस्थायें भी सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्थायें सुनिश्चित की जांए तथा रैनबसेरों मे प्रवास करने वाले गरीब व निसहाय लोगों के लिए गर्म कम्बल आदि के साथ ही खाद्य पदार्थ की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
उन्होने कहा कि बर्फवारी के दौरान जो गांव मुख्यधारा से कट जाते हैं उन्हे चिन्हित करते हुये उन क्षेत्रों मे खाद्यान, दवायें, गैस, डीजल, पेट्रोल आदि व्यवस्थायें अभी से सुनिश्चित कर ली जाय। उन्होने यह भी निर्देश दियें के भारी बर्फबारी के बाधित होने वाली विद्युत एवं पेयजल लार्इनों को त्वरित सुचारू करने के लिए विशेष व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। इसके साथ ही संबंधित क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ व्यवस्था सुचारू रहें इसके लिए अतिरिक्त स्वास्थ टीमों को तैनात करने के निर्देश दियें।
वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जनपद बागेश्वर की समीक्षा के दौरान अपर जिलाधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा ने मुख्य सचिव को अवगत कराया कि जनपद में शीतलहर के दृष्टिगत सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी है जिसमें सभी अधिकारियों को जनपद में भारी बर्फबारी के दौरान सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये है।
उन्होंने कहा कि भारी बर्फबारी के कारण जनपद में बन्द होने वाले सड़क मार्गों को तत्काल यातायात हेतु सुचारू करने के लिए 08 जेसीबी संबंधित क्षेत्रों जैसे कपकोट, काण्डा, धरमघर आदि क्षेत्रों में उपलब्ध रहेंगी, जिसके लिए संबंधित अधिकारियों को जेसीबी चालकों के मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये है।
उन्होंने कहा कि जनपद में शीतलहर के मद्देनजर सभी क्षेत्रों में अलाव जलाने के लिए सभी उप जिलाधिकारियों एवं अधि0अधि0 नगर पालिका एवं नगर पंचायत को अपने-अपने क्षेत्रों में अलाव जलाने के निर्देश दिये गये है। इसके साथ ही दूरदराज के क्षेत्रों में माह मार्च 2021 तक का खाद्यान्न उपलब्ध करा दिया गया है तथा संचार व्यवस्था को दूरस्त रखने के लिए दूर संचार विभाग को आवश्यक निर्देश दिये गये है।
विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर संबंधित अधिकारियों को मोबाइल टावर में विद्युत आपूर्ति सुचारू रहे उसके लिए उनके मॉग अनुसार डीजल उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये गये है ताकि संचार व्यवस्था दूरस्त रहे। शीतलहर के मद्देजर मुख्य चिकिस्ताधिकारी को सभी चिकित्सालयों में पर्याप्त मात्रा में आवश्यक औषधि उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये है तथा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को भी दूरस्थ क्षेत्रों में पशुओं के लिए पर्याप्त मात्रा में चारा एवं दवा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये है।
पेयजल लार्इन बाधित होने पर जलसंस्थान एवं पेयजल निगम को तत्काल पेजयल आपूर्ति सुचारू करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है तथा विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर तत्काल विद्युत आपूर्ति सुचारू करने के लिए अधि0अभि0 विद्युत को निर्देश दिये गये है। जनपद में सभी व्यवस्थायें दूरस्त रहे इसलिए सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है तथा सभी अधिकारी अपने-अपने मुख्यालयों पर तैनात रहते हुए अलर्ट रहने के निर्देश दिये गये है।
वीसी में उपजिलाधिकारी बागेश्वर योगेन्द्र सिंह, काण्डा राकेश चन्द्र तिवारी, कपकोट प्रमोद कुमार, पुलिस उपाधीक्षक महेश जोशी, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 कमल पंत, अधि0अभि0 लोनिवि कपकोट संजय पांडे, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, अधि0अधि0 नगर पालिका राजदेव जायसी, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी शिखा सुयाल, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्या सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *