Skip to content
मुंबई : महाराष्ट्र के भंडारा में जिला अस्पताल में आग लग गई है. इस हादसे में 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई है. खबर के मुताबिक, वार्ड में कुल 17 बच्चे भर्ती थे. इनमें से सात बच्चों को बचा लिया गया है. सभी बच्चे सिक न्यूबोर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) में भर्ती थे.
आग करीब रात दो बजे लगी है. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां अस्पताल पहुंची और आग बुझाने में जुट गईं. आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है. धुआं निकलते देख नर्स और अस्पताल के लोग दौड़कर वार्ड पहुंचे लेकिन तब तक 10 नवजात शिशुओं की जान जा चुकी थी. बता दें एसएनसीयू में उन बच्चों को रखा जाता है जिनकी हालत नाजुक होती है, जिनका वजन भी बेहद कम होता है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा महाराष्ट्र के भंडारा जिला अस्पताल में लगी आग दुर्घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. भगवान उन्हें इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति दे.