Skip to content
ब्यूरो रिपोर्ट रुड़की: गंगनहर कोतवाली पुलिस ने मेयर गौरव गोयल के पूर्व कार्यालय प्रभारी रहे नीरज अग्रवाल को बीते दिन गिरफ्तार किया है. नीरज अग्रवाल पर आरोप है कि उन्होंने मेयर के घर में घुसकर उनके परिवार के लोगों से गाली-गलौज और मारपीट की है. जिस समय यह घटना हुई उस समय मेयर घर में मौजूद नहीं थे.
बता दें रुड़की मेयर गौरव गोयल के पूर्व कार्यालय प्रभारी नीरज अग्रवाल के खिलाफ मेयर के भाई राजीव गोयल ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने नीरज अग्रवाल को मेयर के घर से गिरफ्तार किया.
वहीं, मामले में गंगनहर कोतवाली एसएसआई देवराज शर्मा ने बताया कि राजीव गोयल की तहरीर पर नीरज अग्रवाल के खिलाफ घर में घुसकर गाली-गलौज और मारपीट करने की धाराओं में मुकदमा किया है और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.