Skip to content
ब्यूरो रिपोर्ट डेली न्यूज़ देहरादून
राजधानी देहरादून से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया। जहाँ एक विवाहित व्यक्ति ने स्वंम को अविवाहित बताकर किशोरी को पहले तो प्रेमजाल में फंसा लिया। इतना ही नहीं इसके बाद उस व्यक्ति ने शादी करने का झांसा देकर युवती के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती को उसके शादीशुदा और दो बच्चों का बाप होने की जानकारी मिली तो पीड़ित युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए पटेलनगर कोतवाली में तहरीर दे दी। मंगलवार को पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
मुकेश ने युवती के सामने रखा शादी का प्रस्ताव: दरअसल इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट के मुताबिक, पित्थूवाला क्षेत्र में रहने वाली पीड़ित युवती ने तहरीर में बताया कि कुछ समय पहले उसकी जान-पहचान मुकेश से हुई थी। धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हो गई और ये दोस्ती फिर प्यार में बदल गई। इसके बाद मुकेश ने युवती के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया, जिसपर युवती सहमत हो गई। फिर मुकेश घुमाने के बहाने कई बार युवती को बाहर ले गया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।
शक का अंदेशा होने पर पुलिस के पास पहुंची युवती: जानकारी के अनुसार आरोपित ने इस बीच युवती से एक मंदिर में विवाह भी रचा लिया। एक दिन अचानक युवती को पता चला कि मुकेश पहले से ही शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। उसने इस बात पर विश्वास नहीं किया और मुकेश से कहा कि वो उसे अपने घर ले जाए, लेकिन जब युवक टालमटोल करने लगा तो युवती का शक पुख्ता हो गया और युवती मदद को पुलिस के पास पहुंच गई।