Skip to content
देहरादून से शगुफता परवीन की रिपोर्ट: इंडिगो गेटस्मार्ट प्रोग्राम देहरादून व ज़िला महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में चल रही आँगनवाड़ी कार्यकत्रियों की कम्प्यूटर लिटरेसी ट्रेनिंग कार्यक्रम के अवलोकनार्थ फ़नवैली (माजरीग्रांट) पहुँची राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य डॉ० रजुल देसाई ने सभी कार्यक़त्रियों से संवाद किया जिसके तहत उनकी लर्निंग गतिविधियों को समझा और “तू ख़ुद को बदल, तब ही तो ज़माना बदलेगा” प्रेरणा गीत से उनका हौसला बढ़ाया । एस०आर०एफ० फ़ाउंडेशन के कार्यक्रम अधिकारी सौरभ शुक्ला ने डॉ० देसाई को इंडिगो गेटस्मार्ट कार्यक्रम की गतिविधियों से अवगत कराया।
ज़िला परियोजना अधिकारी देहरादून डॉ० अखिलेश मिश्रा ने उनके अवलोकन भ्रमण का संचालन किया और विभाग द्वारा किए जा रहे अभिनव प्रयासों से अवगत कराया । इस अवसर पर सुपरवाईज़र, आँगनवाड़ी कार्यकत्रियां, राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय माजरी ग्रांट के अध्यापक नरेंद्र सागर, एस०आर०एफ० फ़ाउंडेशन से सतविंदर, विक्रम और विकास उपस्थित रहे ।