Skip to content
भगवान सिंह कोटद्वार: कोटद्वार कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है, पुलिस ने नाबालिक की परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम गठित कर तीनों नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की के साथ तीन युवकों द्वारा रेप की जानकारी प्राप्त हुई, मामले में नाबालिग के परिजनों की तहरीर के आधार पर तीन नामजद लोगों के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया, मामले की गंभीरता को देखते हुए दो पुलिस टीमें गठित की गई, गठित पुलिस टीम ने तीनों नामजद आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर कोटद्वार के आसपास के क्षेत्रों से गिरफ्तार किया,.
वहीं सीओ कोटद्वार अनिल जोशी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त आशीष पुत्र जय सिंह निवासी कौड़िया बालासौड 18 वर्ष, रिहान पुत्र अहमद हसन निवासी कौड़िया पुल नजीबाबाद रोड कोटद्वार उम्र 20 वर्ष, ललित उर्फ राहुल पुत्र शांतिलाल निवासी कमला नेहरू मार्ग दुगड्डा उम्र 27 वर्ष को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।