कोरोना वारियरस पत्रकारों को सम्मानित करने के क्रम में मसूरी पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश व केंद्र सरकार पर पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार राज्य सरकार किसान विरोधी कानूनों को जबरन लागू करना चाहती है जिसके लिए कांग्रेश किसानों की लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक करने के लिए दृढ़ संकल्प है.

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत के पोस्टर बैनर से फोटो नदारद रहने के सवाल पर प्रीतम सिंह ने कहा कि हरीश रावत कद्दावर नेता है और कांग्रेस में उनकी खास जगह है। शिफन कोर्ट के मामले में उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी शिफन कोर्ट के मजदूरों के साथ खड़ी है और जब तक विस्थापितों का पुनर्वास नहीं होता है।

कांग्रेस उनकी लड़ाई लड़ती रहेगी उन्होंने मसूरी की जनता से आह्वान किया कि वे इस बार कांग्रेस प्रत्याशी को विजई बनाएं। इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए सभी लोगों का स्वागत है और अभी ये शुरूआत है।