उत्तराखंड

डाo अफ़रोज़ इक़बाल ने राज्य स्तरीय कैरियर काउंसलिंग क्लास के जरिये छात्रों को दिए महत्वपूर्ण टिप्स

डोईवाला से जावेद हुसैन की रिपोर्ट: एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के समन्वयक डा० अफ़रोज़ एकबाल द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थीयों का कैरियर काउन्सलिंग क्लास लिया गया।
इस क्लास में बाजपुर से चित्रा सेन, राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश से प्रियांशी राजपूत, हरिद्वार से शमा परवीन उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय से एकता कक्कर, पिथौरागढ़ से हेमंत बोरा, तनुजा जोशी, द्वाराहाट से कामना उपाध्याय, तनुजा जोशी, राजकीय महाविद्यालय बाजपुर से चित्रा सेन, फिजा, जगदीप सिंह नाजरा, शबनम, अंजल, ज्योति, जसवीर, रूपा ,आदि ने प्रतिभाग किया।
चित्रा सेन नेट की तैयारी से संबंधित अपना विचार साझा किया। चित्रा ने नेट की तैयारी के प्रति प्रतिबद्धता के महत्व को समझा।
डोईवाला से सुगंधा तिवारी, मानी चौहान, दिव्या रावत, दिव्यांशु नेहा, आंचल, सिद्धांत, आकांक्षा काला, शुभम, सुनील कुमार, आशीष व्यास, सुनील पैनोली, मेघा, महिमा गुंसोला, मनीषा नेगी, अनामिका, सुनील कुमार, बुशरा, कहकशां, खुशबू बानो, ज्योति नेगी हल्द्वानी महिला महाविद्यालय से संगीता जोशी, नंदनी, राशि ठाकुर, हरिद्वार से प्रियांशी राजपूत एवं शमा परवीन ने IAS के लिए विषय का चुनाव की जानकारी के बारे में जाना।
इस दौरान डॉo अफरोज इकबाल छात्रों के सभी प्रश्नों के उत्तर दिए गए। ओर छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुवे धैर्य एवं निरंतरता के साथ तैयारी करने की अपील की। डॉक्टर अफरोज इकबाल के इस कार्य की सराहना विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं प्रोफेसर एवं विद्यार्थियों ने की है।
शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला के प्राचार्य का कहना है कि डॉo अफरोज इकबाल ने कैरियर गाइड के माध्यम से विद्यार्थियों का सही मार्गदर्शन किया है, इससे विद्यार्थी काफी लाभान्वित हुए हैं। इस कैरियर काउन्सलिंग से विद्यार्थीयों में काफी उत्साह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *